Friday, Apr 26 2024 | Time 10:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वन इंडिया फैमिली मार्ट 250 नये स्टोर करेगी शुरू

नयी दिल्ली 11 दिसंबर (वार्ता) देश के छोटे शहरों में रेडिमेट वस्त्रों को रिटेल नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी वन इंडिया फैमिली मार्ट ने अगले पांच वर्षाें में 250 नये स्टोर शुरू करने की घोषणा करते हुये इसके लिए करीब 200 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना बनायी है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, ओड़िशा, पूर्वाेत्तर, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के छोटे शहरों में स्टोर संचालित कर रही इस कंपनी ने बिहार के बिहटा में अपना 100वां स्टोर शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि वर्ष 2013 में पहला स्टोर शुुरू किया गया था और छह वर्षाें में इसकी संख्या पहुंचकर एक सौ हो गयी है।
कंपनी के संस्थापक निदेशक रविन्द्र सिंह ने कहा कि वैल्यू रिटेल चेन सेगमेंट में सबसे तेज वृद्धि दर्ज करते हुये उनकी कंपनी ने छह वर्षों में 100 स्टोर पूरा किए है।
खुदरा क्षेत्र में आर्थिक सुस्ती के बीच उनकी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 420 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। अगले पांच वर्ष में स्टोर की संख्या बढ़ाकर 350 करने और 2300 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य तय किया गया है। उत्तरप्रदेश, बिहार, असम, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल , ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के 90 से अधिक शहरों में अपने खुदरा स्टोरों के माध्यम से उनकी कंपनी लोगों की फैशन उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में करीब 700 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि अभी पूर्वी और मध्य भारत पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। शीघ्र ही उत्तर और पश्चिम भारत में स्टोर शुरू करने की तैयारी है। उसके बाद दक्षिण भारत का रूख किया जायेगा।
शेखर
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:03 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image