More News
04 Jun 2023 | 11:47 AMमुंबई 04 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी कमी आने से 26 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 589.14 अरब डॉलर पर आ गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 6.1 अरब डॉलर गिरकर 593.5 अरब डॉलर रहा था।
see more..