Sunday, Jun 4 2023 | Time 11:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


महिलाओं के लिए ‘रहो चार कदम आगे’अभियान लॉन्च

नयी दिल्ली 11 मई (वार्ता) उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने महिलाओं के कौशल संवर्धन के साथ उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाने के और उनके रोजगार को आगे बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और हुनर ऑनलाइन कोर्सेस के सहयोग से रहो चार कदम आगे अभियान की आज घोषणा की।
कंपनी ने यहां कहा कि उसके पैकेज्ड आटा ब्रांड आशीर्वाद ने आज एक विशेष अभियान, ‘रहो चार कदम आगे’ की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य गृहणियों के कौशल को बढ़ाते हुए उनकी सहज आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाना है और उनके रोजगार को आगे बढ़ाने में मदद करना है। महिलाओं को आधुनिक कौशल से लैस करने और उन्हें अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने में मदद करने के लिए एक ऑनलाइन शिक्षण मंच, हुनर ऑनलाइन कोर्सेज़ के साथ भागीदारी की है।
अपना कोर्स पूरा करने के बाद महिलाओं को एक सेलिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए आशीर्वाद ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ गठबंधन किया है। इस अभियान के तहत आशीर्वाद का उद्देश्य 1,50,000 से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें 45 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के कोर्स प्रदान करना है।
शेखर
वार्ता
More News
विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर

04 Jun 2023 | 11:47 AM

मुंबई 04 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी कमी आने से 26 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 589.14 अरब डॉलर पर आ गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 6.1 अरब डॉलर गिरकर 593.5 अरब डॉलर रहा था।

see more..
image