Friday, Apr 26 2024 | Time 12:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


व्यापारियों के संगठन कैट का थाईलैंड की कंपनी पर नियम तोड़ने का आरोप

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (वार्ता) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने थाईलैंड केचारोइन पोकफंड समूह से जुड़ी भारत में थोक कारोबार करने वाली कंपनी लॉट्स होलसेल सॉल्यूशन के खिलाफ वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के समक्ष ‘एफडीआई नीति के संगीन उल्लंघन’ की शिकायत दर्ज की है और उस पर जुर्माना लगाने की मांग की है।
लॉटस होलसेल केचारोइन पोकफंड समूह की कंपनी सियाम मैक्रो पब्लिक कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
कैट ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक उसने इसके खिलाफ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को शिकायत की है जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विषयों को देखता है। यह शिकायत कैश एंड कैरी ट्रेडिंग (थोक व्यापार ) के लिए भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की नीति और नियमों से संबंधित है। कैट ने आरोप लगाया है कि लॉट्स द्वारा ऐसे वॉक-इन ग्राहकों को सामान बेचकर एफडीआई मानदंडों का उल्लंघन किया जा रही है जिनके पास दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत व्यापार लाइसेंस नहीं है या खुदरा व्यापार करने की अनुमति नहीं है या जो वाणिज्यिक गतिविधि में संलग्न होने के लिए अधिकृत हैं।
कैट का कहना है कि यह विदेशी कंपनी कथित तौर पर कारोबारियों के साथ (बी2बी) कारोबार की आड़ में उपभोक्ताओं के साथ ( बी2सी ) खुदरा व्यापार कर के एफडीआई नियमों का उल्लंघन किया है और उस पर तीन हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
बयान के मुताबिक कैट ने पिछले महीने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को इस संबंध में एक विस्तृत पत्र दिया है। इसमें आरोप है कि लॉट्स ने 2017 के दौरान भारत में अपना बी2बी संचालन शुरू किया था, लेकिन कंपनी खुदरा काम और मल्टी-ब्रांड रिटेल ट्रेडिंग में संलग्न होकर ग्राहकों को सीधे उनके व्यक्तिगत उपभोग के लिए सामग्री का विक्रय करती है। पत्र में कहा गया है कि लॉट्स जैसी विदेशी संस्थाओं के लिए ऐसा करना प्रतिबंधित है।
अपने पत्र में कैट ने कहा है, ‘‘हमारा सुझाव है कि नियमों के उल्लंघन के लिए लॉट्स पर 3,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाए, जो भारत में इसके निवेश का तीन गुना है।’’ परंपरागत खुदरा कारोबारियों का कहना है कि एफडीआई नीति में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिक्री थोक है या नहीं, यह निर्धारित करने का पैमाना जिस ग्राहक को बिक्री की जाती है,उस पर आधारित है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘लॉट्स द्वारा ग्राहकों को प्राथमिक पंजीकृत कार्ड के साथ चार पंजीकरण कार्ड/ऐड-ऑन कार्ड/ पूरक कार्ड जारी करके नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
थाईलैंड का यह समूह भारत में तीन थोक स्टोर चला रहाहै। यह मेट्रो कैश एंड कैरीज इंडिया बिजनेस के लिए तीन अंतिम बोलीदाताओं में से एक के रूप में भी उभरा है, जो 31 स्टोर परिचालित कर रही है।
मनोहर,आशा
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image