Friday, Apr 26 2024 | Time 10:28 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एग्री टेक स्टार्टअप ग्रीनिक ने 5.04 करोड़ रुपये का आरंभिक निवेश जुटाया

तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी (वार्ता) केरल स्थित कृषि संबंधी स्टार्टअप कंपनी ग्रीनिक ने समृद्ध निजी निवेशकों और पारिस्थितिकी की दृष्टि से स्वास्थ्य उद्योगों में निवेश करने वाले उद्यमियों से 5.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
ग्रीनिक ने केले की खेती करने वालों, थोक विक्रेताओं, निर्यातकों और बी-2-बी खरीदारों को एक मंच पर जोड़ने वाली भारत की पहली पूर्ण-स्टैक आपूर्ति श्रृंखला शुरू की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसे यह प्री-सीड फंडिंग भारत और विदेशों के निवेशकों से प्राप्त हुआ है।
इंडिग्राम लैब्स, दिल्ली में विकसित इस स्टार्टअप के सह-संस्थापक फारिक नौशाद और प्रेविन जैकब ने एक बयान में कहा कि इस फंडिंग से 3.34 करोड़ रुपये इक्विटी में होंगे और बाकी कर्ज के रूप में होंगे। इसमें पैसा लगाने वाले प्रमुख निवेशकों में प्रमुख निवेशक केरल स्थित एंजेल समूह स्मार्ट स्पार्क वेंचर्स और मॉरीशस स्थित मास्टरमाइंड कैपिटल वेंचर्स के प्रमुख मनीष मोदी शामिल हैं जिन्होंने कई एग्री टेक स्टार्टअप्स में निवेश किए हैं।
फारिक और प्रेविन ने बयान में कहा है, “हम मुख्य रूप से मॉडल इनेबलेमेंट सेंटर स्थापित करने, सहयोग प्राप्त करने और एक मुनाफेवाला बिजनेस मॉडल बनाने और लोगों को रखने के लिए भी धन का उपयोग करेंगे। हमारी योजना वित्त वर्ष 2022-23 तक वार्षिक राजस्व 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने तथा निवेश के अगले दौर में देश में शीर्ष उद्यम पूंजी (वीसी) फंड से 50 करोड़ रुपये जुटाने की है। कुछ निवेशक पहले ही निवेश करने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 में शुरू हुए ग्रीनिक ने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में प्रमुख केले उत्पादक कृषि-क्षेत्र में इनेबल सेंटर (ईसी) बनाए हैं। यह केले के किसानों को वित्त, बीज, फसल से संबंधित सलाह, बीमा कवरेज और कृषि में निवेश जैसी विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है । ग्रीनिक उत्पादकों बाजार से जोड़कर, देश के अंदर और बाहर दोनों जगह उत्पादन और विपणन के पूरी श्रृंखला को संभालता है।
मनोहर, उप्रेती
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:03 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image