Friday, Apr 26 2024 | Time 12:30 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ह्युंडई ने पेश की इलेक्ट्रिक एसयूवी आयनिक5, कमत 44.95 लाख रुपये

ग्रेटर नोएडा 11 जनवरी (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो में अपनी नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयनिक5 लाँच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है।
कंपनी के ब्रांड अंबेसडर एवं अभिनेता शाहरूख खान ने इस एसयूवी को लाँच किया जो डेडिकेटेड बीईवी प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर पेश किया गया कंपनी का पहला मॉडल है। इस एसयूवी में 350 किलोवॉट का चार्जर है जिससे इसकी बैटरी 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने पर यह कार 631 किलोमीटर चलेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और एक लाख रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने कहा, “हम बेहतर एवं पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और ऐसे में आयनिक5 के रूप में भारत में इस ब्रांड को पेश करते हुए हमें गर्व हो रहा है। यह प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
शेखर
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image