Friday, Apr 26 2024 | Time 09:33 Hrs(IST)
image
बिजनेस


माताओं के लिए फिलिप्स का कमबैकयोर्सवे अभियान

नयी दिल्ली 11 मई (वार्ता) महिलाओं के लिए मातृत्व सबसे पवित्र और भावपूर्ण भूमिकाओं में से एक है, जिसको पूरा करने का हक केवल एक महिला को मिलता है तथा इसके बाद की यात्रा और भी अविस्‍मरणीय है। इसी बात को ध्‍यान में रखकर फिलिप्स इंडिया ने आज कमबैकयोर्सवे अभियान शुरू किया जो हर जगह माताओं के संघर्ष और जीत को दर्शाता है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इस भूमिका को निभाने के मार्ग में कई चुनौतियों भी आती हैं, जिससे कई बार महिलाओं को अपने जुनून और करियर को आगे बढाने में दिक्‍कतों का सामना करना पडता है। बच्चे होने के बाद, बहुत सी महिलाओं पर जल्दी वापसी करने का भारी दबाव होता है और यह दबाव उनके लिए अविश्वसनीय रूप से भारी और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। फिलिप्स एवेंट माताओं को टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के जैसी वापसी के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए नॉलेज हब आस्कएवेंट अभियान भी शुरू किया गया है।
फिलिप्स इंडिया का अभियान कमबैकयोर्सवे उन संघर्षों और बाधाओं की एक कहानी है, जिनका सामना माताओं को अपने करियर, कैंपेन या सामाजिक जीवन में वापसी करते समय करना पड़ता है। इस अभियान में प्रेरक आइकन, सानिया मिर्जा को सामाजिक बाधाओं के खिलाफ एक टेनिस मैच खेलते हुए दिखाया गया है, जो एक माँ के रूप में उनकी वापसी में बाधा बनी थी। पूरे मैच के दौरान, सानिया अपनी आवाज में उन तमाम सवालों और शंकाओं का जवाब देती है जो समाज ने उनके सामने खडे किए थे। लेकिन वह माताओं की अविश्वसनीय ताकत और दृढ़ संकल्प को दिखाते हुए उनमें से प्रत्येक का जवाब आत्मविश्वास के साथ देती है। सानिया मिर्जा को साथ लेकर समाज से महिलाओं की वापसी में उनका सपोर्ट करने का आह्वान करती है। यह माताओं की अविश्वसनीय ताकत और जोश को दर्शाता है और मां की भूमिका निभाते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए समाज को प्रोत्साहित करती है।
इसमें फिलिप्स एवेंट ब्रेस्ट पंप को सभी माताओं के लिए एक सच्चे साथी के रूप में प्रस्तुत किया गया है कि वे अपने बच्चों के साथ जुड़ी रहें, भले ही वे काम के सिलसिले में दूर ही लेकिन फिर भी बच्चों को आवश्यक पोषण प्रदान कर सकें।
फिलिप्स एवेंट ने सभी स्तनपान कराने वाली माताओं को जानकारी देने वाला केंद्र आस्कएवेंट शुरू करने की घोषणा की है। यह प्‍लेटफार्म नई माताओं को उनके स्तनपान से जुडे प्रश्नों के जवाब प्राप्‍त करने, स्तनपान से संबंधित लेख और ब्लॉग पढ़ने के साथ-साथ स्तनपान विशेषज्ञों के साथ वन-ऑन-वन निजी परामर्श बुक करने में समर्थ बनाएगा। यह परामर्श सत्र और साथ ही आस्कएवेंट पर पूर्ण जानकारी सभी माताओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी।
फिलिप्स इंडिया उपमहाद्वीप के पर्सनल हेल्थ की प्रमुख दीपाली अग्रवाल ने इस पहल पर कहा,“कंपनी में हमारा फोकस सभी उपभोक्ताओं के लिए सार्थक नवाचार लाने पर रहता है। एक माँ के रूप में, आप हमेशा अपने बच्चे को सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी इच्छा के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करती हैं। हम इसे समझते हैं और इसीलिए फिलिप्स एवेंट द्वारा हम इस संवेदनशील संतुलन के माध्यम से माता-पिता के साथ साझेदारी करना चाहते हैं। हमारे अभिनव उत्पादों को बच्चे की सर्वोत्तम देखभाल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे माताओं को अपने पालन-पोषण का तरीका चुनने का आश्वासन मिलता है। एक कामकाजी मां होने के नाते, यह कैंपेन विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है, और हमें खुशी है कि एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के साथ-साथ एक मां सानिया मिर्जा भी इस अभियान में शामिल हो रही हैं। उनके दृढ़ संकल्प और लचीलेपन ने उन्हें टेनिस कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह बड़ी सफलता हासिल करने में मदद की है। हमें उम्मीद है कि यह अभियान ज्‍यादा से ज्‍यादा माताओं को अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें
एक बेहतरीन वापसी करने में सक्षम बनाएगा।”
उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा महिला अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए मुखर रही हैं और वह इस अभियान के लिए एकदम सही पसंद हैं। वो एक माँ और एक पेशेवर एथलीट के रूप में सामने आई चुनौतियों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। सानिया मिर्जा ने कहा,“एक माँ और एक खिलाड़ी के रूप में, मैं उन चुनौतियों को जानती हूँ जिनका सामना महिलाओं को वापसी करने के दौरान करना पड़ता है। मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने पर गर्व है, जो हर जगह माताओं की अटूट शक्ति और लचीलेपन का जश्न मनाता है। यह सभी महिलाओं को सेदश देता है कि उन्हें अपने सपनों और जुनून को नहीं छोड़ना चाहिए। सही सपोर्ट के साथ, वे अपनी शर्तों पर एक मजबूत वापसी कर सकती हैं।”
शेखर
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image