Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


चुलबुली अदाओं से दीवाना बनाया प्रीति जिंटा ने

जन्मदिन 31 जनवरी के अवसर पर ..
मुंबई 30 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने चुलबुली अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 31 जनवरी 1975 को जन्मी प्रीति जिंटा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में विज्ञापन फिल्मों में काम किया। एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई और उन्होंने उन्हें अपनी एड एजेंसी से एक विज्ञापन करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में कई विज्ञापन किए, जिनमें लिरिल साबुन और पर्क चॉकलेट प्रमुख हैं।
प्रीति अपने करियर की शुरुआत शेखर कपूर द्वारा निर्देशित 'तारा रमपमपम' से करने वाली थीं। इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह फिल्म किसी कारण से बन नहीं सकी। तब शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म 'दिल से' में उन्हें लेने का आग्रह किया। इसमें प्रीति सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आईं। वर्ष 1998 में प्रदर्शित मणिरत्नम की फिल्म ..दिल से ..के लिये प्रीति को फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
वर्ष 1998 में प्रीति की एक और फिल्म सोल्जर प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल थे। संस्पेंस थ्रिलर पर आधारित इस फिल्म में प्रीति जिंटा और बॉबी देओल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सोल्जर टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।
वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म ..क्या कहना..प्रीति के करियर के लिये अहम फिल्म साबित हुयी। इस फिल्म के पहले लोगों की धारणा थी कि वह केवल चुलबुले किरदार निभा सकती है लेकिन इस फिल्म में उन्होंने संजीदा अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फिल्म के लिये प्रीति सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गयी।
प्रेम, यामिनी
जारी वार्ता
image