Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रिश्वत मामले में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे 26 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे में मिठाई फैक्ट्री के मालिक से कथितरूप से रिश्वत लेने के मामले में
खाद्य और औषधि प्रबंधन अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया है।
यहां शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ठाणे कार्यालय के एक अधिकारी ने मिठाई कारखाना के मालिक से रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत मालिक ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कर दी। इसके बाद ब्यूरो के अधिकारियों ने खाद्य और औषधि प्रबंधन के अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया।
खाद्य निरीक्षक ने कारखाना मालिक से पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी और इसके बदले में पिछले पांच वर्ष की कार्रवाई नहीं करने की सहमति दी । अंत में दोनों के बीच डेढ़ लाख पर समझौता हुआ।
कारखाना मालिक ने कहा कि अधिकारी ने उसके भाई की दुकान से एक लाख 40 हजार रुपये नकद रिश्वत के रूप में लिया।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image