Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


वैकल्पिक सरकार के गठन पर विचार करेंगे: मलिक

मुंबई, 30 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रहती है तो एक वैकल्पिक सरकार के गठन पर विचार किया जा सकता है।
राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि, “राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी अगले कुछ दिनों में देवेंद्र फडनवीस को सरकार बनाने का न्यौता दे सकते हैं और श्री फडनवीस को अगले 14-15 दिनों में सदन में बहुमत साबित करना होगा।”
उन्होंने कहा कि यदि शिव सेना सदन में सरकार गिराने का कारण बनती है तो हम किसी अन्य विकल्प पर विचार कर सकते हैं।
श्री शरद पवार ने कुछ दिन पहले शिव सेना के साथ जाने से इनकार किया था लेकिन श्री मलिक का बयान अलग है।
गौरतलब है कि पिछले विधान सभा चुनाव के ठीक बाद श्री पवार ने भाजपा का बाहर से समर्थन करने की घोषणा की थी। चुनाव परिणाम में भाजपा को 122 सीटें मिली थी, जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दोनों भगवा दलों ने अपने-अपने बूते चुनाव लड़ा था।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image