Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


लता मंगेशकर की हालत स्थिर, सेहत में हाे रहा सुधार

मुंबई, 15 नवंबर (वार्ता) फेफड़ों के संक्रमण और निमोनिया के कारण पांच दिन से अस्पताल में भर्ती सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की हालत अब स्थिर है और वह स्वस्थ हो रही हैं।
लता मंगेशकर के परिवार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वह सोमवार से ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
उनके टि्वटर अकाउंट से गुरुवार रात जानकारी दी गई, “लता दीदी की हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रही हैं। हम आपकी चिंताओं, देखभाल और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।”
उनकी टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, “अनुरोध है कि अफवाहों पर न ध्यान दें और न प्रतिक्रिया दें। आइए हम सभी मिलकर उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करें।”
लता मंगेशकर को निमानिया और उनके फेफड़ों में संक्रमण की समस्या है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया, “वह अपनी सेहत में सुधार के कुछ संकेत दे रही हैं लेकिन उनके ठीक होने में समय लगेगा। उन्हें निमाेनिया है और उनके फेफड़ों में संक्रमण है। किसी भी व्यक्ति को इस तरह की बीमारी से उबरने में समय लगता है।”
प्रियंका, यामिनी
वार्ता
image