Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


90 के दशक में सोशल मीडिया रहता तो कई लोग एक्सपोज होते : रवीना

मुंबई 27 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि यदि 90 के दशक में सोशल मीडिया रहता तो
कई लोग एक्सपोज हो जाते।
90 के दशक में रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस थीं। वह उस समय के टॉप अभिनेताओं के साथ काम करती थीं। रवीना ने हाल ही में एक चैट शो में हिस्सा लिया और मौजूदा समय में सोशल मीडिया की वजह से समाज में आए बदलाव पर अपनी राय रखी । उन्होंने इस बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी कि सोशल मीडिया की सक्रियता से बॉलीवुड में क्या परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।
रवीना ने कहा कि 90 के दशक में सबसे दुखद चीज यह थी कि सोशल मीडिया नहीं था। उस दौरान अखबार और मैगजीन में जो भी छप कर आता था पाठक उस पर ही यकीन कर लेते थे। किसी के पास अपनी राय रखने का कोई माध्यम ही नहीं था। लोग बस अखबार में लिखी बातों पर यकीन कर लेते थे।यदि 90 के दशक में सोशल मीडिया होता तो कई सारे लोग एक्सपोज होते।
प्रेम, प्रियंका
वार्ता
image