Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विधान परिषद् चुनाव के लिए 12 नामांकन फार्म भरे गए

मुंबई,11 मई (वार्ता) महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए 21 मई को होने वाले चुनाव की खातिर सोमवार को 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गये।
भारतीय जनता पार्टी से छह जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से तीन नामांकन फार्म दाखिल किए हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे ने भी अपने परिजनों की उपस्थिति में शिवसेना की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा चार सीटों के लिए चुनाव लड़ेगी, दो के लिए शिवसेना, दो के लिए राकांपा और एक के लिए कांग्रेस मैदान में उतरेगी। राकांपा ने हालांकि एक और भाजपा ने दो अतिरिक्त उम्मीदवारों का नामांकन फार्म भरा था। आवेदनों की जांच के बाद अतिरिक्त उम्मीदवारी वापस ले ली जाएगी।
श्री ठाकरे, सुश्री गोरे शिवसेना से, भाजपा की ओर से गोपीचंद पडालकर, डॉक्टर अजीत, रणजीत सिंह मोहिते-पाटिल और प्रवीण दटके उम्मीदवार हैं। राकांपा से शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी तथा कांग्रेस से राजेश राठौड़ प्रत्याशी हैं।
राकांपा से किरण पावस्कर तथा भाजपा से संदीप लेले और रमेश कराड ने डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image