Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:21 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पुलिस आयुक्त ने किया बाम्बे उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत

पुणे 24 मई (वार्ता) नागपुर के पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय ने बॉम्बे उच्च न्यायालय ने उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें पुलिस पर पूर्णबंदी को कड़ाई से लागू करने के दाैरान मानवाधिकारों का उल्लंघन के आरोपों संबंधी एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया है।
न्यायमूर्ति आर के देशपांडे और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की नागपुर पीठ ने आठ मई को जनहित याचिका का निस्तारण किया था, जिसमें याचिकाकर्ता ने याचिका के जवाब में आयुक्त की ओर से दायर हलफनामे पर संतुष्टि व्यक्त की थी।
पीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा, “हमने इसलिए हमने इस याचिका को खारिज कर दिया।”
आयुक्त ने यूनीवार्ता से कहा, “राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए हमने हमेशा कड़े अनुशासन का पालन किया है। हमने पूर्णबंदी के दौरान नागरिकों के सहयोग करने के लिए संदेश के साथ-साथ बड़े पैमाने पर काम किया है।”
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े अनुशासन का पालन करती है तो इसमें हर्ज क्या है। श्री उपाध्याय को जेलों में कई तरह के सुधार लाने के लिए भी जाना जाता है।
उन्होंने अदालत में याचिका खारिज किए जाने के आदेश को पुलिस की जीत बताया है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image