Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पत्रकार राहुल डोलारे की कोरोना संक्रमण से मौत

औरंगाबाद, 14 सितंबर (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार राहुल डोलारे की सोमवार को महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में मौत हो गई। वह 49 वर्ष के थे।
एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें चिकलथाना कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जीएमसीएच भेज दिया गया।
उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह न्यूमोनिया से पीड़ित थे। उन्होंने आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। परभणी जिले के पूर्णा शहर निवासी श्री डोलरे ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक गावाकारी से की थी जिसके बाद उन्हें तरुण भारत और देशोन्नति भेज दिया गया।
उन्होंने दैनिक सामना के औरंगाबाद संस्करण में में भी अपनी सेवायें दी थीं। उनके जाने से मीडिया जगत को गहरा धक्का लगा है।
उनका अंतिम संस्कार मुकुंदवाड़ी श्मशान घाट पर कुछ लोगों की ही मौजूदगी में किया जाएगा। महाराष्ट्र में कोविड 19 से किसी मीडिया कर्मी की यह तीसरी मौत है। हाल ही में महामारी से हिंगोली के योगेश पाटिल और लातूर के सोमनाथ सूर्यवंशी की कोरोनो संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image