Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना के संबंध में नासिक में रिपोर्ट जारी

नासिक, 11 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिला में सोमवार को जिला जनरल अस्पताल से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1,08,795 कोरोना रोगियों को स्वास्थ्य लाभ हो चुका है।
वर्तमान में जिला में कोरोना के कुल 1,672 मरीज इलाज करा रहे हैं। अब तक जिले में कुल 2,011 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना रिकवरी दर 96.73 प्रतिशत है जिसमें से ग्रामीण नासिक में 96.10, नासिक शहर में 97.27, मालेगांव में 93.08 और बाहरी जिलों से आने वाले 93.86 प्रतिशत है।
नासिक में अभी तक कुल 2,011 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें ग्रामीण नासिक से 793, नासिक नगर निगम क्षेत्र से 993, मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से 175 और जिले के बाहर से 49 लोग शामिल हैं।
जिले में अभी तक कुल 1,12,478 कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें से 1,08,795 मरीज ठीक हो चुके हैं।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image