Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठावाड़ा में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश

औरंगाबाद 18 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़, हिंगोली और लातूर जिलों में पिछले 24 घंटों में 21.2 मिमी तक की भारी बारिश हुई।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
संभागीय आयुक्त के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हिंगोली जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 39.2 मिमी तक वर्षा हुई, इसके बाद नांदेड़ जिले में 36.4 मिमी, लातूर में 29.5 मिमी बारिश हुई और इसी दौरान परभणी जिला में 20.8 मिमी, जालना में 14.1 मिमी, बीड में 10.4 मिमी, उस्मानाबाद में 10.3 मिमी और औरंगाबाद में 7.4 मिमी तक बरसात हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में औसत 405 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो कि आईएमडी द्वारा निर्धारित 679 मिमी औसत वार्षिक वर्षा की तुलना में 167 प्रतिशत और 59 प्रतिशत वार्षिक वर्षा है।
सूत्रों के अनुसार, इन जिलों में भारी बारिश के कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या खड़ी हो गयी है। इस बीच, नासिक और अहमदनगर जिलों से भारी प्रवाह के कारण जयकवाड़ी बांध सोमवार सुबह 72 प्रतिशत पार कर गया है।
श्रद्धा.संजय
वार्ता
image