Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


किसानों की मांगों पर राज्य सरकार ने लिया सकारात्मक फैसला : शिंदे

मुंबई, 17 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लॉग मार्च की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए जिला प्रशासन को इसे तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है।
श्री शिंदे ने आज विधानसभा में एक बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों की विभिन्न मांगों पर तत्काल निर्णय लेते हुए प्याज किसानों को राहत देने के लिए रियायती अनुदान की घोषणा की गई और इसे 300 रुपये से बढ़कर 350 रूपये कर दिया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से लांग मार्च आंदोलन बंद करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का लांग मार्च शुरू हुआ। हमने उनसे अनुरोध किया कि मंत्री दादा भूसे, अतुल सावे को चर्चा के लिए भेजा गया ताकि किसान भाई-बहनों को पैदल मुंबई आने की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि कल मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि बैठक में काफी सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है।
राम
वार्ता
image