Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानव अधिकार हनन के दो प्रकरणों में आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 12 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आज दो मामलों में संज्ञान लेते हुये प्रतिवेदन तलब किया है।
आयोग के सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य सबरजीत सिंह ने भिण्ड जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-92 पर स्थित टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित राठौर के मोबाइल से न्यूज ग्रुप पर अश्लील पोस्ट होने पर कुछ लोगों द्वारा उन्हें ब्लैक मेल करने के मामले की शिकायत देहात थाने में किये जाने के बाद भी टीआई अखिलेश गोस्वामी ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कहने पर आयोग ने मामले को संज्ञान लेकर भिंड पुलिस अधीक्षक जवाब मांगा है।
इस तरह उन्होंने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने एवं महिला थाने में बलात्कार की शिकायत करने पहुंची पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने की स्थान पर उसका आरोपी पक्ष के साथ समझौता कराने के मामले को संज्ञान में लेकर आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image