Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मतगणना के पहले कांग्रेस दे रही प्रत्याशियों को प्रशिक्षण

भोपाल, 06 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई आज अपने सभी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण दे रही है।
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि सभी 229 प्रत्याशियों को बैठक के लिए बुलाया गया है। श्री कमलनाथ सभी प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान बरतीं जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे। प्रत्याशियों को हर मतगणना के बाद प्रमाणपत्र लेने और अन्य सभी पहलुअों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और विधि विशेषज्ञ विवेक तन्खा ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को कानून के प्रावधान बताए जाएंगे। प्रत्याशी किस आधार पर आपत्ति उठा सकते हैं, अगर वे पुनर्गणना चाहते हैं तो उसका आधार क्या हो, ऐसे सभी बारीक पहलुओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कानून बताए जाएंगे।
इस बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान के बाद अभी सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
गरिमा
वार्ता
image