Friday, Apr 26 2024 | Time 15:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सी.एम. हेल्पलाइन में लापरवाही पर 13 सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त गुलशन बामरा ने वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान प्रमुख सचिव श्री अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन, पेयजल आपूर्ति और अन्य कार्यों में लापरवाही पर एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निलंबित करने और 13 मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही आयुक्त नगरपालिक निगम जबलपुर के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ल, आयुक्त नगरपालिक निगम खण्डवा, डी.एस. परिहार और प्रभारी सीएमओ नगरपालिका सुसनेर मनीष जैन की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कार्यो की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा।
बघेल
वार्ता
image