Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भावांतर योजना पर शिवराज का कमलनाथ को पत्र

भावांतर योजना पर शिवराज का कमलनाथ को पत्र

भोपाल, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसानों के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा शुरु की गई भावांतर योजना को कांग्रेस सरकार में बंद किए जाने संबंधित खबरों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है।

श्री चौहान ने लिखा है कि भावांतर योजना को बंद करने का फैसला बताता है कि कांग्रेस सरकार किसानों को सोयाबीन और मक्का पर 500 रुपए प्रति क्विंटल फ्लैट रेट भावांतर देने से बचना चाहती है।

उन्होंने आग्रह किया है कि उनके कार्यकाल में किसानों के हित संबंधित जो फैसले लिए गए, कांग्रेस सरकार भी उनका पालन सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा है कि भावांतर योजना को येन-केन प्रकारेण बंद करना त्रासद होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी स्थिति में वे किसानों के हित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य हाे जाएंगे।

गरिमा

वार्ता

image