Friday, Apr 26 2024 | Time 23:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आज भी मध्यप्रदेश में नहीं मिलेगी ठंड से राहत

भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) पिछले चार दिन से कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे मध्यप्रदेश के बाशिंदों काे आज भी ठंड से राहत की ज्यादा उम्मीद नहीं है।
राजधानी भोपाल में कल न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियम रहा, जो इस सीजन में सबसे कम रहा। प्रदेश में इस बार पहली बार चारों बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। इंदौर में कल पारा 5.6, ग्वालियर में 3.8 और जबलपुर में 4.4 रहा।
भोपाल में कल लगातार तीसरे दिन शीतल दिवस की स्थिति बनी रही। आज भी राजधानी में ऐसी ही कुछ स्थिति बनी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में कम से कम दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। संभावना जाहिर की गई है कि फरवरी के पहले सप्ताह में तापमानों में बढ़ोत्तरी होने से राहत मिल सकती है। देश के मैदानी इलाकों में शीर्ष 10 सबसे ठंड स्थानों में कल प्रदेश में उमरिया, खजुराहो, दतिया और नौगांग क्रमश: 6, 7, 8 और 9वें स्थानों पर रहे।
दूसरी तरफ वैज्ञानिकों ने बताया कि 4 फरवरी को मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग में आने वाले ग्वालियर संभाग के जिलों के अलावा नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सिंगरौली और सीधी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
गरिमा
वार्ता
image