Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऑनलाइन कंपनी के साथ लाखो की धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर की सायबर सेल शाखा पुलिस ने एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के साथ तीस लाख रूपये के महंगे मोबाईल फ़ोन की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपी के कब्जे से उंचे ब्रांड के मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक गैजेट, डेबिट- क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सायबर शाखा इंदौर जितेंद्र सिंह के अनुसार एक निजी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी की शिकायत पर आज मूलतः राजस्थान के कोटा निवासी मोहम्मद मुस्तनसिर को गिरफ्तार किया है। इन्दौर में रह कर व्यवसाय कर रहे मोहम्मद पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से विभिन्न फर्जी ईमेल खाते के माध्यम से अलग-अलग पहचान बदलकर पहले तो महंगे मोबाईल फोन अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पाद खरीदता था। फिर ख़रीदे गए उत्पाद ख़राब बताकर,प्राप्त पार्सल खली बताकर शत प्रतिशत भुगतान की गयी कीमत वापिस (केस बेक) ले लेता था।
गिरफ्त में आये आरोपी ने बीते वर्ष में ऑनलाइन कम्पनी को 30 लाख रूपये से ज्यादा का चुना लगाना कबूल किया है।
सं नाग
वार्ता
image