Friday, Apr 26 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भिलाई स्टील प्लांट से 35 लाख रूपए मूल्य का कॉपर चोरी

भिलाई 11 फरवरी(वार्ता) भारतीय इस्पात प्राधिकारण(सेल)के भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-3 में रखे 35 लाख रुपए कीमत के कॉपर वायर की प्लास्टिक काटकर बदमाश कॉपर को चोरी कर ले गए।
ठेका कंपनी के अधिकारियों के भट्टी थाने में आज शिकायत करने पर मामले का खुलासा हुआ।घटना दो तीन पहले की बताई जा रही है।प्लांट में वायरिंग का काम करने वाली ठेका कंपनी ने एसएमएस-3 के पास कॉपर वायर का ड्रम छोड़ रखा था।रात ही रात में चोरों ने ड्रम गायब कर दिया, लेकिन इससे पहले वायर पर लगा प्लास्टिक मौके पर ही बैठकर निकाला।इसके बाद अंदर के कॉपर को अपने साथ ले गए।इससे पहले भी एसएमएस-1 से 20 लाख से ज्यादा कीमत की मिश्रित धातु गायब हो चुकी है।
प्लांट की सुरक्षा में लगी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ)के जवान तीन शिफ्टों में चप्पे-चप्पे लगातार डयूटी देते रहते हैं। इसके अलावा सुरक्षा बल की इंटेलीजेंस टीम के सदस्य अलग से सक्रिय रहते हैं।इसके बावजूद प्लांट में बिना पास के लोगो के प्रवेश कर जाने तथा वहां हो रही चोरी की वारदातों पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
संवाद.साहू
वार्ता
image