Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एनीकट के निर्माण में अनियमितता की शिकायतो की होगी जांच

रायपुर 21 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्य में एनीकट के निर्माण में अनियमितता की शिकायते मिलना स्वीकारते हुए इसकी जांच करवाने की घोषणा की है।
श्री चौबे ने बसपा सदस्य श्रीमती इन्दू बंजारे,केशवचन्द्रा एवं भाजपा सदस्य नारायण चन्देल के जांजगीर चापा जिले में गुणवत्ताविहीन एनीकट निर्माण सम्बन्धी अलग अलग प्रश्नों के उत्तर में पूरे प्रदेश में एनीकट के निर्माण में अनियमितता की शिकायते आना स्वीकार किया और कहा कि इसके लिए जिम्मेदार कुछ लोगो को जनता ने ठीक कर दिया है।उन्होने श्री चन्देल को बताया कि सोठी एनीकट के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्द कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने मंत्री से जांजगीर जिले में बने एनीकटो की जांच का अनुरोध किया। मंत्री ने कहा कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश नही करने वाली है।पूरे प्रदेश में जांच करवा देंगे।जांजगीर जिले से इसकी शुरूआत होगी।
साहू
वार्ता
image