Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

गरियाबंद, 28 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हितग्राहियों के शौचालय निर्माण में गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। जिला पंचायत ने गड़बड़ी पाए जाने पर एक सचिव को निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. खुटे ने ग्राम पंचायत कुटेना के सचिव द्वारिका प्रसाद साहू को मनरेगा योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता बरतने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
यह निलंबन जिला स्तरीय जांच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है। निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत छुरा नियत किया गया है तथा नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
सं नाग
वार्ता
image