Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा ने की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

भोपाल, 20 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में पहली शिकायत में कहा गया है कि पूर्व में भी पार्टी के प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त से म.प्र. लोकसेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा प्रदेश की सभी तहसीलों के लिए प्रकाशित टेंडर को लोकसभा परिणाम तक लंबित रखने का अनुरोध किया गया था, आज फिर शिकायत करते हुए कार्रवाही करने की मांग की है।
वहीं, दूसरी शिकायत में शासकीय बेवसाइट पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के पश्चात अनुमति के बिना लगातार टेंडर अपलोड किए जा रहे है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग की अनुमति के बगैर शासकीय बेवसाइट पर जितने भी टेंडर अपलोड किये गये उन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
बघेल
वार्ता
image