Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार

इंदौर, 23 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की अपराध शाखा पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को 70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्र ने आज बताया कि पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम इमरान खान (28) निवासी प्रतापगढ राजस्थान, आमिर (25) निवासी उज्जैन तथा जगदीश, दीपक तिवारी (29), सोनू श्रीनिवास (25) तीनों इंदौर के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपये कीमत की 70 ग्राम ब्राउन शुगर, 24 हजार रुपये की नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है इमरान राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ लाकर इंदौर और इससे जुड़े सीमा वर्ती क्षेत्रों में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर तस्करी करता था। आरोपी जगदीश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सं बघेल
वार्ता
image