Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, एक युवक की मौत

अशोकनगर, 31 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के राजपुर कस्बे में हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने 31 मकानों को तोडने की कार्रवाई की है। इसी दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
अाधिकारिक जानकारी के अनुसार एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने राजपुर कस्बे स्थित सर्वे नंबर 503 पर बने पुराने मकान तोड़ने के आदेश दिए थे। हाइकोर्ट के आदेश के पालन करते हुये अशोकनगर जिला प्रशासन आज राजपुर कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
इस कार्यवाई के दौरान प्रसाशनिक अमले ने जेसीबी और पोकलेन मशीन से 31 मकानों को ताेड़ा गया। इसी दौरान अपने घर से गृहस्थी का सामान निकाल रहे एक युवक हबीब खां (22) को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image