Friday, Apr 26 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल के उत्पादों को मिलेगा बाजार और पहचान

भोपाल 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के उत्पादों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने तथा पहचान बनाने में कार्गो के संचालन से और भी आसानी हो गई है। 31 मार्च से स्पाइसजेट की 5 उड़ाने प्रारंभ होने से भोपाल अब 5 और शहरों से जुड़ गया है।
संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अाज हुई बैठक में राजाभोज विमानतल से कार्गों सुविधा के विस्तार पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट एयरवेज द्वारा कार्गो का संचालन प्रारंभ किए जाने को इस क्षेत्र के उद्योगों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विमानपत्तन के अधिकारियों से कहा है कि वे इंडिगो को भी कार्गो संचालन के लिए स्पेस उपलब्ध कराएं।
उन्होंने सभी एयरलाइंस से कार्गो के नियम और दरों का प्रदर्शन वेबसाइट पर करने के लिए भी कहा है। बैठक में उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों, व्यावसायिक प्रतिनिधियों और सपोर्ट एयर कनेक्टीविटी भोपाल के प्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि के लिए आभार भी व्यक्त किया।
नाग
वार्ता
image