Friday, Apr 26 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा ने की विधायक की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग

भाजपा ने की विधायक की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग

रायपुर 09 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह एवं भाजपा के राज्य प्रभारी डा.अनिल जैन ने दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक की नक्सल विस्फोट में हुई मौत की घटना में राजनीतिक साजिश की आशंका जताते हुए इसकी केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) से जांच की मांग की है।

डा.सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शरकार की इससे बड़ी विफलता और क्या हो सकती है कि वह एक विधायक को उसके ही क्षेत्र में सुरक्षा नही दे सकती।उन्होने कहा कि दिवंगत मंडावी भाजपा के बहुत ही निष्ठावान एवं जुझारू नेता थे और वह बहुत लोकप्रिय थे।

उन्होने कहा कि बस्तर में भाजपा के अकेले विधायक श्री मंडावी थे,इस कारण उनकी राजनीतिक साजिश के चलते निशना बनाए जाने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है।इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होने कहा कि बस्तर एक बाऱ फिर असुरक्षित हो चुका है।णौजूदा सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में पूरे बस्तर में भय एवं आतंक का माहौल उन्होने इस क्षेत्र के दौरे में स्वयं देखा है।

भाजपा के राज्य प्रभारी डा.जैन ने विधायक की हत्या को राजनीतिक हमला करार देते हुए इसकी सीबीआई से जांच की मांग की।उन्होने कहा कि जबसे राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है तबसे नक्सलियों को हौसले बुलन्द है।उन्होने कहा कि नक्सलियों से साठगांठ कर सत्ता में आई इस सरकार के कार्यकाल में नक्सलियों ने ताड़व मचा दिया है।

 

image