Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ट्रेन के पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित

अशोकनगर, 16 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में बीना-कोटा रेल खंड पर शाढ़ौरा-पीलीघटा रेलवे स्टेशन के बीच आज सुबह ऑटोमेटिक ट्रैक रिन्यूवल ट्रेन (एटीआरटी मशीन) के पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया।
ये मेंटेनेंस ट्रेन रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर रही थी, इसी दौरान अचानक बेपटरी हो गई। इसके चलते बीना-कोटा रेल रूट बंद हो गया। रुट बंद होने से कई यात्री एवं मालगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जानकारी मिलते ही रेलवे टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। बीना-कोटा पैसेंजर ट्रेन को रेलवे ने आज रद्द कर दिया है। वहीं कोटा-बीना पैसेंजर बीना की बजाय सिर्फ गुना स्टेशन तक आएगी और गुना से ही कोटा के लिए वापस लौटेगी। ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुना से भोपाल के बीच रद्द कर दिया गया है, आज यह ट्रेन भोपाल नहीं जाएगी। बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन भी रद्द कर दी गई है, जो बीना से नहीं चलेगी। ग्वालियर-बीना पैसेंजर ट्रेन भी बीना की बजाए गुना तक ही आएगी और गुना से ही ग्वालियर के लिए वापस लौटेगी।
एटीआरटी मशीन में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण बताया जा रहा है।
सं गरिमा
वार्ता
image