Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सली हमले में दो जवान शहीद, एक ग्रामीण की भी मौत

जगदलपुर, 28 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली हमले में जिला पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए। वहीं मुठभेड़ में हुयी क्रास फायरिंग में एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया था जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर स्थित तोंगगुड़ा कैम्प के जवान कल देर शाम किसी आवश्यक कार्य से कैम्प से बाहर निकले हुए थे, तभी घात लगाए नक्सलियों की स्माल एक्सम टीम ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए थे, जिनकी बाद में नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सली गोलीबारी में डीआरजी के दो जवान आरक्षक अरविंद मिंज निवासी जशपुर और सहायक आरक्षक सुक्खू हपका निवासी गुमड़ा जिला बीजापुर शहीद हो गए।
वहीं, क्रास फायरिंग में घायल ग्रामीण कवासी आयता को उपचार के लिए आंध्र प्रदेश के भद्राचलम ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गयीं। आज सुबह बीजापुर जिला मुख्यालय में शहीद जवानों की पार्थिव देह को ससम्मान सलामी देने के बाद, गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
करीम बघेल
वार्ता
image