Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयकर छापो पर दायर याचिका की आगामी सुनवाई 18 जुलाई को तय

इंदौर, 09 मई (वार्ता)मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी)प्रवीण कक्कड़ पर पड़े आयकर छापों को चुनौती देती उनकी याचिका की सुनवाई आगामी 18 जुलाई को मुकर्रर की गयी है।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के समक्ष श्री कक्कड़ की ओर से पैरवी करने यहाँ राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा पहुंचे थे। अदालत ने प्रकरण की सुनवाई आगे बढ़ाते हुये ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात किया जाना नियत किया है।
याचिका में अध्यक्ष- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), सचिव-वित्त मंत्रालय भारत सरकार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त - भारत निर्वाचन आयोग, निदेशक - आयकर विभाग, सचिव- गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन और पुलिस महानिदेशक- मध्यप्रदेश पुलिस को प्रतिवादी बनाया है।
उल्लेखनीय है कि श्री कक्क्ड़ के इंदौर स्थित निज निवास पर गत 7-8 अप्रैल को सीबीडीटी के एक दल ने छापामार कार्रवाई की थी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ श्री कक्कड़ के ठिकानो पर लगभग 48 घंटे तक की गयी कार्रवाई को उन्होंने अदलात में चुनौती दी है।
सं.व्यास
वार्ता
image