Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिला अधिकारी के पास शुरुआती जांच में ही मिली करोड़ों की संपत्ति

इंदौर, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में आयी वाणिज्यिक कर विभाग इंदौर में पदस्थ महिला अधिकारी के आधिपत्य से शुरुआती जांच में ही करोड़ों की अनुपातहीन सम्पति मिली है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने को लेकर श्रीमती कोमल बाली के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त को एक शिकायत मिली थी। साल 2006 से इंदौर में पदस्थ सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्रीमती बाली के इंदौर स्थित उषा गंज छावनी के दो और मयूर नगर के एक ठिकाने पर आज अलसुबह से छापेमार कार्यवाही शुरू की गयी।
लोकायुक्त पुलिस को श्रीमती बाली के आधिपत्य से एक फार्म हाउस, हाल ही में लगभग 90 लाख रुपये में खरीदा गया एक भवन, उनके बैंक खाते में जमा चार लाख रुपये, नगदी 49 हजार, एक इनोवा कार और दो स्कूटर मिले है।
इसके अलावा उनके पास से 45 तोला सोना, 1 किलो चांदी, 4 बैंक लॉकर, बीमा पॉलिसी, लेन-देन का हिसाब-किताब संबंधित दस्तावेज भी जांच में सामने आये हैं। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों का दावा है कि शाम तक और भी संपत्ति मिलने के आसार हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image