Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बिजली की दर बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू

भोपाल, 31 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मध्यप्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए आज कहा कि बिजली उपभोक्ताओं पर यह भार डालने की तैयारी है।
भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय बिजली का बिल 'हॉफ' करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद बिजली की आपूर्ति 'हॉफ' कर दी है। ऊपर से अब बिजली महंगी करने की तैयारी की जा रही है। इस तरह से कुप्रबंधन और नकारेपन का भार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर डालने की तैयारी की जा रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य में बिजली के दाम लगभग 12 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए हैं।
प्रशांत
वार्ता
image