Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी का नया वेब पोर्टल

भोपाल, 03 जून (वार्ता) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल का नया संस्करण तथा 'उपाय' एप का अपग्रेडेड वर्जन आज जारी किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कन्ज्यूमर फ्रेंडली पोर्टल में बिल भुगतान, शिकायत दर्ज करने के लिए 1912, ऑनलाइन सेवाएँ जैसे निम्न दाब एवं उच्च दाब के नये विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ कंपनी की विभिन्न योजनाओं एवं नवीनतम सूचनाओं आदि की जानकारी दी गई है। वेबसाईट का यूजर इंटरफेस मोबाइल फ्रेंडली है। इसमें मध्यप्रदेश की पॉंचों बिजली कंपनियों सहित ऊर्जा विभाग, म.प्र.शासन तथा म.प्र.विद्युत नियामक आयोग के लिंक भी मुख्य पृष्ठ पर दिए गए हैं।
इस वेबसाइट में दिव्यांगजन (जो बोल और सुन नहीं सकते) के लिए स्क्रीन रीडर व्यवस्था की गई है। अपग्रेडेड 'उपाय' एप से ऑनलाइन बिल भुगतान, पेमेन्ट हिस्ट्री, एफ.ओ.सी.(विद्युत अवरोध की शिकायत) बिलिंग एवं डीटीआर संबंधी शिकायतें दर्ज करने के साथ उनका स्टेटस भी देखा जा सकता है। एप में उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट एड/डिलीट तथा अन्य जानकारी देख सकते हैं।
नाग
वार्ता
image