Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रिश्वत लेने के आराेप में अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

भोपाल, 04 जून (वार्ता) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के एक मामले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), उज्जैन के एक प्रवर्तन अधिकारी और एक निजी कंसल्टेंट को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक फरियादी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ईपीएफओ उज्जैन के प्रवर्तन अधिकारी ने एक निजी कंसल्टेंट के माध्यम से फरियादी से पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। आरोप है कि अधिकारी ने फरियादी के खिलाफ चल रहे मामले को रफ-दफा करने के ऐवज में ये रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंसल्टेंट को फरियादी से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
मामले की जांच के दौरान आरोपी अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली गई।
दोनों आरोपियों को पिछले दिनों सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को छह जून तक की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
गरिमा
वार्ता
image