Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश के 80 लाख किसान परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ

भोपाल,13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के 80 लाख पात्र किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के लिये पात्र कृषि भूमि धारक परिवारों को चिन्हित करने का कार्य जारी है। योजना में पात्र किसान परिवार के खाते में छह हजार रूपये प्रतिवर्ष तीन किश्तों में दो-दो हजार रूपये के मान से जमा किये जायेंगे।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पटवारियों को अधिकृत किया गया है। पटवारी कृषक परिवारों की सूची तैयार कर उसे ग्राम सभा के समक्ष रखेंगे। ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद कृषक परिवार को योजना का लाभ दिया जायेगा। ऐसे कृषक परिवार जिनका नाम सूची में शामिल नहीं हुआ, वे पटवारी, ग्राम सभा और तहसीलदार को अपना आवेदन दे सकते हैं। पात्र किसान परिवारों को चिन्हित करने का कार्य 20 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image