Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गत्ता फैक्ट्री में लगी आग से वहां रखा सामान जलकर खाक

ग्वालियर, 15 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में आज सुबह आग लगने से वहां रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दमकल वाहन के कर्मचारियों द्वारा सुबह से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें लगभग 17 से 18 गाड़ियां लगी हुई हैं, परंतु अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं दमकल अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी। इस फैक्ट्री में अवैध रूप से पैकेजिंग का कार्य किया जाता है जिस कारण से गर्मी की अधिकता एवं लापरवाहीयों के कारण आग लग गई है।
इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, गत्ता फैक्ट्री में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।
सं बघेल
वार्ता
image