Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस अधिकारियों की दो दिवसीय सेमीनार कल से मिण्‍टो हॉल में

भोपाल, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अधिकारियों की राज्‍य स्‍तरीय दो दिवसीय सेमीनार कल पुराने विधानसभा भवन के मिण्‍टो हॉल में आयोजित किया जायेगा।
पुलिस मुख्‍यालय की पहल पर ''अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता '' विषय पर यह सेमीनार आयोजित हो रही है। सेमीनार में निरीक्षक से लेकर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक स्‍तर के प्रदेश के 90 से अधिक पु‍लिस अधिकारी हिस्‍सा लेंगे। सेमीनार का समापन कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के मुख्‍य आतिथ्‍य में 27 जून को आयोजित होगा।
इस सेमीनार का उद्घाटन कल प्रदेश के जनजातीय कार्य, विमुक्‍त, घुमक्‍कड़ एवं अर्द्ध घुमक्‍कड़ जनजाति कल्‍याण विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के मुख्‍य आतिथ्‍य में होगा। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पुलिस महानिदेशक वी.के.सिंह करेंगे।
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (अजाक) श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ इस सेमीनार में ''अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर व्‍याख्‍यान देंगे। जिनमें डॉ. बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्‍वविद्यालय महू की कुलपति श्रीमती आशा शुक्‍ला शामिल है। उप पुलिस महानिरीक्षक अजाक आई.पी.अरजरिया, महा‍प्रबंधक मध्‍यप्रदेश सड़क विकास निगम डा.सुदाम पी.खाण्‍डे एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक विजय खत्री भी प्रस्‍तुतिकरण देंगे।
नाग
वार्ता
image