Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पीडीएस खाद्यान गडबड़ी मामले में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भिंड, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड में सरकारी खाद्यान्न दुकानों से गरीबों के हक के राशन का गबन करने वाले 5 पीडीएस दुकान के सेल्समैन और सचिव के सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील कलेक्ट्रेट चेंबर में विधायक व अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने यह कहकर बैठक का बहिष्कार कर दिया कि पहले पीडीएस की दुकानों पर राशन डकारने वाले सेल्समेन व सचिवों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। भिण्ड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने विधायक को एफआईआर का भरोसा दिलाया, जिसके बाद विधायक मीटिंग में पहुंचे।
कल देर शाम को एसपी के आदेश पर भिण्ड जिले की ऊमरी थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सं बघेल
वार्ता
image