Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेटियों को अब गुमराह नहीं होने दिया जाएगा-एसपी

भिण्ड 28 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले में स्कूल, काॅलेज व कामकाजी महिलाओं व लड़कियों को गुमराह होने से बचाने के लिए भिण्ड पुलिस कल शनिवार से एक विशेष अभियान चलाएगी।
पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने आज यहां बताया कि बेटियों को धोखे से बचाओं अभियान पुलिस द्वारा नियमित रुप से चलाया जाएगा। यह अभियान स्कूल, काॅलेज, आवासीय इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए लगाई गई टीम लडकियों व उनके परिजन को लडकियों के उज्जवल भविष्य के बारे में बताने के अलावा युवा लडकों के धोखे में न आकर उनसे दूर रहने की बात सांझा करेगी।
टीम बताएगी कि उनका भविष्य परिवार के अलावा और कोई नहीं सुधार सकता। लडकियां किसी भी अजनबी को अपना मोबाईल नम्बर न दे और न किसी अजनबी से कोई बात शेयर करें।
सं नाग
वार्ता
image