Friday, Apr 26 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एडवायजरी कंपनी की फरार निदेशक पर 5 हजार रुपये का इनाम

इंदौर 12 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक निजी एडवायजरी कंपनी द्वारा हुयी धोखाधड़ी के मामले में कंपनी की फरार निदेशक पर 5 हजार रुपये का इनाम गया है।
सेना के जवान के साथ एडवयजरी कंपनी द्वारा हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले का प्रकरण दर्ज होने के बाद से कंपनी की निदेशक नेहा गुप्ता फरार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने नेहा गुप्ता पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी और नेहा गुप्ता के बैंक खातों को फ्रीज़ करने के संबंध में भी पत्र लिखा है।
यह प्रकरण बीते सोमवार को दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 20 कर्मचारियों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गिरफ्तार 20 आरोपी में से 6 आरोपी 14 जुलाई 2019 तक पुलिस रिमांड पर और अन्य 14 आरोपी आगामी 22 जुलाई तक न्यायायिक अभिरक्षा में भेजे गये हैं।
सं. नाग
वार्ता
image