Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बच्चों को बांटी जाने वाली साइकिलें खुले में हो रहीं खराब

रायसेन, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए वितरित की जाने वाली साइकिलें खुले में रखी होने से खराब होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
शासन ने स्कूली बच्चों को सही समय पर स्कूल भेजने के लिए साइकिल वितरण योजना बनाई थी। रायसेन जिले में ये साइकिलें मंगवा तो ली गईं, लेकिन सरकारी पेचीदगियों के चलते इनका वितरण नहीं हो पा रहा। हालात यह है कि ये कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। बारिश में भीगने के चलते कुछ साइकिल खराब होने की स्थिति में आ गई हैं।
जिले के उदयपुरा विकासखंड में 1301 साइकिलें छात्र-छात्राओं को वितरित होना है, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से साइकिल खुले में पड़ी खराब हो रही हैं।
प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार कौरव ने कहा कि साइकिलों का लघु उद्योग निगम द्वारा सत्यापन नहीं होने के कारण वितरित नहीं हो पा रही हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image