Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा अध्यक्ष ने दिए जबलपुर में कीर्तिस्तंभ तोड़ने के मामले में समाधान के निर्देश

भोपाल, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने आज जबलपुर जिले से आने वाले दो मंत्रियों तरुण भनोत और लखन घनघोरिया को जबलपुर में जैन धर्म से जुड़े स्मारक कीर्तिस्तंभ को तोड़े जाने के मामले में समाधान निकालने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष श्री प्रजापति से निर्देश पाने के बाद वित्त मंत्री श्री भनोत ने कहा कि कीर्तिस्तंभ का उसी स्थान पर पुनर्निमाण कराया जाएगा।
शून्यकाल के दौरान विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि जबलपुर में कीर्तिस्तंभ तोड़े जाने से जैन समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि समाज धरना दे रहा है। इस पर अध्यक्ष श्री प्रजापति ने दोनों मंत्रियों को इस विषय के उचित समाधान के निर्देश दिए।
जबलपुर के सिविक सेंटर में कीर्तिस्तंभ को बुधवार रात जिला प्रशासन के अमले ने तोड़ दिया। इसके बाद से जैन समाज के लोगों का आंदोलन जारी है।
गरिमा प्रशांत
वार्ता
image