Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर

बुरहानपुर, 29 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में भारी बारिश के चलते ताप्ती नदी खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर बह रही है और नदी का पानी शहर के निचले हिस्सों में घुसने से बाढ के हालात बन गए हैं1इससे जनजीवन
प्रभावित हुआ है।
ताप्ती नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश से नदी का जलस्तर 230़ 800 मीटर तक पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 220़ 800 मीटर है1
प्रभारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी काशीराम बडोले ने बताया कि बुरहानपुर में बाढ़ के हालात को देखते हुए निचले क्षेत्रों से नागरिकों से हटाया जा रहा है। इसके लिए 7 अस्थायी राहत शिविर बनाए गए है1 लगातार बारिश से बुरहानपुर में अंतरप्रांतीय इच्छापुर इंदौर राजमार्ग पर शासकीय‍ विश्रामगृह के सामने नाले पर बनी पुलिया का बडा हिस्सा घंसने से मध्यप्रदेश महाराष्ट् के बीच सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।भारी मालवाहक वाहनों को परिवर्तित मार्गो से निकला जा रहा है, इससे शहर मेें वाहनों का जाम लग गया है1
सं.व्यास
वार्ता
image