Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

मुरैना, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने से जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद उसका पानी चंबल नदी में छोड़े जाने से उसका जल स्तर बढ़ गया है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को कल पत्र लिखकर कहा कि वे चंबल नदी के किनारे बसे गावों के निवासियों को सूचना दें और राजस्व विभाग के अमले के माध्यम से चंबल का जल स्तर बढ़ने की जानकारी लगातार प्राप्त करते रहें।
कलेक्टर ने पत्र में यह भी कहा है कि बाढ़ राहत हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखें और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरन्त बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सूचना भी दी जाये।
सं गरिमा
वार्ता
image