Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस नेता पर प्रकरण दर्ज

डिंडोरी, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले की शिकायत पर कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम अजीत धुर्वे की शिकायत पर कांग्रेस नेता इरफ़ान मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अजीत ने शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट दिलाने के नाम से इरफ़ान मलिक पर तीन लाख 83 हजार 800 रुपये लेने का आरोप लगाया है।
टिकट न मिलने पर जब अजीत धुर्वे अपना पैसा वापस माँगने गए तो उनके साथ मलिक ने गाली गलौज की और जाति सूचक गालियाँ दी। इसके बाद अजीत ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
सं बघेल
वार्ता
image