Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस अधिकारी तकनीक और कानून के अच्‍छे जानकार बनें-सिंह

भोपाल, 03 अगस्‍त (वार्ता) मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने कहा पुलिस अधिकारी कानून-व्‍यवस्‍था का प्रतिनिधित्‍व करते हैं और व्‍यवस्‍था बनाए रखने की जिम्‍मेदारी भी उन्‍हीं की होती है। इसलिए पुलिस अधिकारी मानसिक रूप से सशक्‍त होने के साथ-साथ तकनीक और कानून के भी अच्‍छे जानकार बनें।
श्री सिंह मध्‍यप्रदेश पुलिस के 90 वें सत्र के उप निरीक्षकों के दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बेहतर पुलिसिंग के लिए तकनीक में पारंगत होना जरूरी है। आपराधिक तत्‍व भी तकनीक का सहारा लेकर अपराधों को अंजाम देते हैं। इसलिए पुलिस अधिकारी दिमागी, तकनीकी और कानूनी तौर पर सशक्‍त बनें, जिससे अपराधी बचने न पाएं। धैर्य,संयम व टीम भावना से अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करें, जिससे आप सब कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर ढंग से पुलिसिंग का काम कर सकेंगे। पुलिस की वर्दी पर सभी की निगाह रहती है और वर्दी अनुशासन की प्रतीक होती है। इसलिए वर्दी का सम्‍मान रखते हुए पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्‍व का निर्वहन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आप सबको पु‍लिस अधिकारी के रूप में समाज सेवा करने का अच्‍छा अवसर मिला है। जो सताये हुए हैं और अपने आप को कठिनाई में पाते हैं, उनके मददगार बनें। उन्‍होंने सभी उप निरीक्षकों को बधाई दी और कहा कि आप सब योग्‍य, कर्मठ, दक्ष एवं संवेदनशील पुलिस अधिकारी बनें। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण के लिए हुए प्रभावी नवाचारों की वजह से मध्‍यप्रदेश पुलिस की पहचान पूरे देश में स्‍थापित हुई है। यह प्रशिक्षण कर्तव्‍य निर्वहन के दौरान आप सबके लिए मददगार साबित होगा।
विशेष पुलिस महानिदेशक संजय राणा ने कहा कि प्रशिक्षण की प्रक्रिया जीवन पर्यन्‍त चलती है। इसलिए दीक्षांत समारोह में शामिल उप निरीक्षक इस प्रशिक्षण को पूर्ण न मानकर अपने भीतर सीखने की जिज्ञासा बनाए रखें। तभी आप सब न केवल सफल पुलिस अधिकारी बन पाएँगे बल्कि अच्‍छे इंसान भी साबित होंगे। उन्‍होंने कहा खुशी की बात है मध्‍यप्रदेश पुलिस की प्रशिक्षण व्‍यवस्‍था उत्‍तरोत्‍तर रूप से प्रभावी हुई है।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर व जेएनपीए सागर के निदेशक जी.जर्नादन, संजय सिंह उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण की विभिन्‍न विधाओं में अव्‍वल रहे प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को पुरस्‍कार प्रदान किए।
भौंरी स्थित मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह के आयोजन के साथ ही 444 प्रशिक्षु उप निरीक्षक अब वि‍धिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस की मुख्‍यधारा में शामिल हो गए हैं। इन उप निरीक्षकों ने मध्‍यप्रदेश की विभिन्‍न पुलिस अकादमियों लगभग एक वर्ष का कठिन प्रशिक्षण लिया है। इसके बाद प्रदेश के विभिन्‍न जिलों व अलग-अलग थानों इत्‍यादि में परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक के रूप में पदस्‍थ रहकर पु‍लिस की कार्यप्रणाली का व्‍यवहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्‍त किया है।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

27 Apr 2024 | 10:17 AM

भोपाल, 27 अप्रैल (वार्ता) मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में 58़ 35 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से लगभग आठ प्रतिशत कम है। उस समय औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

27 Apr 2024 | 10:13 AM

मुरैना, 27 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश चन्द्र गर्ग के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं।

see more..
image